Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:24 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


एक हजार रुपये की रिश्वत लेते महिला सरपंच गिरफ्तार

कोटा, 04 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी, कोटा देहात) ने कोटा जिले की कोटड़ा पंचायत समिति की सरपंच और उसके पुत्र को आज एक हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
ब्यूरो की कोटा देहात चौकी में पुलिस निरीक्षक वासुदेव ने बताया कि परिवादी हरिओम गुर्जर ने ब्यूरो को दो सितम्बर को शिकायत की कि उसके पिता ने कोटड़ा ग्राम पंचायत में हैंडपम्प की मरम्मत का कार्य किया था जिसकी एवज में 3100 रुपये का भुगतान लेना था। उक्त भुगतान का चेक देने की एवज में सरपंच संतोष बैरवा उससे एक हजार रुपये की रिश्वत मांग रही है।
उन्होंने बताया कि इस पर ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए परिवादी हरिओम गुर्जर को एक हजार रुपये देकर सरपंच संतोष के निवास पर भेजा जहां संतोष के पुत्र तिरुपति बैरवा ने 500 रुपये और देने की मांग की। जिसे बाद में देने का कहकर गुर्जर ने उसे एक हजार रुपये सोंप दिये। उसके तुरंत बाद ब्यूरो के दल ने दबिश देकर तिरुपति और उसकी मां संतोष को गिरफ्तार कर लिया।
सुनील
वार्ता
image