Saturday, Apr 20 2024 | Time 08:53 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में अब तक गत वर्ष से करीब 150 मिलीमीटर कम वर्षा

जयपुर 06 सितंबर (वार्ता) राजस्थान में मानसून के फिर से सक्रिय होने के बाद अच्छी बरसात का दौर चला लेकिन इस बार गत वर्ष की तुलना में अब तक लगभग 150 मिलीमीटर बारिश कम हुई हैं और अभी भी छह जिलों में वर्षा की कमी बनी हुई हैं।
जल संसाधन विभाग के अनुसार राज्य में गत एक जून से अब तक 476़ 87 मिलीमीटर बरसात हुई जो सामान्य वर्षा 468़ 80 से केवल 1़ 72 प्रतिशत ही अधिक हैं जबकि गत वर्ष इस दौरान 624़ 87 मिलीमीटर बारिश हो चुकी थी। इस दौरान इस बार पिछले वर्ष से 147़ 71 मिलीमीटर वर्षा कम हुई है। पिछले वर्ष इस दौरान सामान्य से 25 प्रतिशत अधिक बारिश हुई थी। राज्य में अब तक केवल जैसलमेर जिले में ही असामान्य वर्षा हुई जहां सामान्य वर्षा 146़ 80 मिलीमीटर के मुकाबले 300़ 17 मिलीमीटर बारिश हुई जो सामान्य से 104 ़5 प्रतिशत अधिक हैं। हालांकि जालोर में भी अच्छी बरसात हुई जहां अब तक 533़ 56 मिलीमीटर बरसात हुई जो सामान्य से 54़ 8 प्रतिशत अधिक हैं। इस बार राज्य के छह जिलों में अभी भी बरसात की कमी हैं जिनमें अलवर में सर्वाधिक 28़ 5 प्रतिशत की कमी बनी हुई हैं। अलवर में अब तक सामान्य वर्षा 492़ 30 मिलीमीटर की तुलना में 351़ 76 मिलीमीटर वर्षा हुई हैं। अलवर के अलावा बूंदी , धौलपुर, गंगानगर , कोटा एवं टोंक जिले में भी अभी बरसात की कमी बनी हुई है।
हालांकि राज्य के नौ जिलों बांसवाड़ा, बाड़मेर, चुरु, डूंगरपुर, जालोर, जोधपुर, नागौर, राजसमंद एवं उदयपुर में सामान्य से अधिक बरसात हो चुकी है जबकि शेष सत्रह जिलों में सामान्य बारिश हुई है जिनमें अजमेर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़ दौसा, हनुमानगढ़, जयपुर झालावाड़ झुंझुनूं, करौली, पाली, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, सीकर एवं सिरोही शामिल है।
राज्य में इस बार अब तक एक स्थान पर सर्वाधिक 1453 मिलीमीटर वर्षा सिरोही जिले के माउंटआबू में दर्ज की गई हैं जबकि इस सीजन में एक दिन में सर्वाधिक 362 मिलीमीटर बरसात गत 30 अगस्त को डूंगरपुर जिले के आसपुर में रिकॉर्ड की गई हैं। प्रदेश में रविवार को सर्वाधिक बरसात 65 मिलीमीटर श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर में हुई। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष इस दौरान छह जिलों में असामान्य, चौदह जिलों में सामान्य से अधिक, दस में सामान्य बरसात हो चुकी थी जबकि तीन जिलों में बारिश की कमी थी।
जोरा
वार्ता
image