Friday, Apr 19 2024 | Time 05:59 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


हनुमानगढ़ जिले में 32 और लोग कोरोना संक्रमण से ग्रसित

श्रीगंगानगर 07 सितंबर (वार्ता) राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में सोमवार को 32 नये कोरोना संक्रमित मामले सामने आए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अरुण चमड़िया के अनुसार इनमें टिब्बी के वार्ड नंबर एक में एक,चक 16-एसएलडब्ल्यू मेहरवाला में एक, रावतसर के एचडीएफसी बैंक में आठ, रावतसर के वार्ड नंबर 16 में दो, निकटवर्ती चाइया गांव में एक, पीलीबंगा के वार्ड नंबर नौ में दो, निकटवर्ती दूधवाली ढाणी में एक, धोलीपाल गांव में एक, हनुमानगढ़ जंक्शन के समीप मक्कासर में एक मामला सामने आया है।
मारवाड़ जंक्शन के गांधीनगर में एक, नई धान मंडी में एक, सैक्टर नंबर 6 में एक, जीएस नगर में दो, ज्वालावालासिंह रोड पर एक, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक, सरस्वती स्कूल के निकट दो, वार्ड नंबर एक में एक, नई धान मंडी में, एक हनुमानगढ़ टाउन थाना में एक, उत्तम पैलेस के समीप वार्ड नंबर 28 में एक, वार्ड नंबर 33 की अग्रवाल कॉलोनी में दो और वार्ड नंबर 45 की बरकत कॉलोनी में एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है।
उन्होंने बताया कि पांच सितंबर को 261 सैंपल जांच के लिए बीकानेर भेजे गए थे। इनमें से 222 की रिपोर्ट नेगेटिव और 27 की पॉजिटिव आई है। चार व्यक्तियों कि दुबारा रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आठ व्यक्तियों के सैंपल द्वारा मांगे गए। इसी प्रकार छह सितंबर को भेजे गए सैंपल में से 66 की रिपोर्ट आई है। इनमें पांच पॉजिटिव और 59 नेगेटिव हैं। दो रोगियों की रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आई है। जिले में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या अब लगभग 500 हो गई है।
सेठी रामसिंह
वार्ता
More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image