Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:17 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जिले के 142 संस्थानों में तीन हजार 972 गर्भवती महिलाओं की जांच

उदयपुर 09 सितंबर (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें 142 संस्थानों में तीन हजार 972 गर्भवती महिलाओं की जांच कर उनकी एवं गर्भस्थ शिशु की के साथ पोषण संबंधी जानकारी दी गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड गाइडलाइंस की पालना करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी भी दी गई।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक आदित्य ने बताया कि संस्थानों पर प्रत्येक गर्भवती महिला की हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर आदि की जांच कर टीके लगाए गए।
रामसिंह
वार्ता
image