Wednesday, Apr 24 2024 | Time 20:15 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


रिश्वत मामले में फरार वनरक्षक गिरफ्तार

अलवर, 12 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान में अलवर जिले के टपूकड़ा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा 80 हजार रुपये की रिश्वत लेने के मामले में फरार वनरक्षक को एसीबी के दल ने आज गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो की अलवर चौकी में पुलिस उपाधीक्षक महेंद्र मीणा ने बताया कि वन नाका कार्यालय की तलाशी के दौरान अलग-अलग जगह छुपा कर रखी गये 81 हजार 180 रुपए बरामद किए गये। पुलिस दल ने फरार हुए वनरक्षक राकेश यादव को उसके निवास स्थान कहराना गांव में गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि एसीबी दल द्वारा जब उनके घर पर गिरफ्तार करने गए और तो राकेश यादव ने अपनी बोलेरो कार से भागने की भरसक कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर कर राकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया और बोलेरो को जप्त कर लिया।
उल्लेखनीय है कि एसीबी ने कल एक परिवादी को धमकाकर 80 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में सहायक वनपाल को गिरफ्तार किया था, उस दौरान राकेश यादव फरार हो गया था।
जैन सुनील
वार्ता
image