Friday, Apr 19 2024 | Time 16:20 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


लक्ष्य क्लासेस द्वारा फेसबुक एवं यूट्यूब पर निःशुल्क अॅानलाइन कक्षायें

उदयपुर 14 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर शहर में गत 10 वर्षो से राज्य के विभिन्न जिलों के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग कराने वाले लक्ष्य क्लासेस इस बार कोरोना काल तक विद्यार्थियों के लिये फेस बुक एवं यू-ट्यूब पर आठ घ्ंाटे की आॅनलाइन कक्षायें मंगलवार से प्रारम्भ करेगा।
लक्ष्य क्लासेस के संस्थापक आनन्द अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल में विद्यार्थियों की आॅफ लाइन पढ़ाई पूर्णतया ठप्प हो चुकी है। आगामी दिनों में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर उनका चिन्तित होना स्वाभाविक है। ऐसे में लक्ष्य क्लासेस उनके लिये फेस बुक व यू-ट्यूब के जरिये आॅन लाइन पढ़ाई की निःशुल्क व्यवस्था कर रहा है।
उन्होंने बताया कि जिस प्रकार फेसबुक व यू-ट्यूब पर अध्ययन सामग्री की भरमार है लेकिन वह अव्यवस्थित है, इसलिये छात्र उसका उपयोग नहीं कर पाता है। ऐसे में लक्ष्य क्लासेस विद्यार्थियों के लिये व्यवस्थित रूप में अध्ययन सामग्री दोनों आॅनलाइन प्लेटफाॅर्म पर लेकर आ रहा है ताकि उससे अध्ययन करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
रामसिंह
वार्ता
image