Friday, Mar 29 2024 | Time 02:15 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कोटा नौका दुर्घटना में मृतकों की संख्या तेरह पहुंची

कोटा, 17 सितंबर (वार्ता) राजस्थान में कोटा जिले के खातोली थाना क्षेत्र में चंबल नदी में हुई नौका दुर्घटना में आज दो और शव मिलने से मृतकों की संख्या बढ़कर तेरह हो गई।
बचाव दल ने हादसे में लापता दो किशोरियों के शव बरामद कर लिये। बचाव दल के अनुसार शव हादसा स्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर बरामद हुए। बचाव दल ने किशोरी अल्का का शव सुबह बरामद किया जबकि किशोरी ज्योति का शव दोपहर में बरामद हुआ।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को खातोली क्षेत्र के गोठड़ा कला गांव के पास 32 लोगों और आधा दर्जन से भी अधिक मोटरसाइकिलों से भरी यह नाव पलट गई। इसमें तेरह लोग डूब गये थे। इनमें ग्रामीणों और बचाव दल ने ग्यारह लोगों के शव चंबल नदी से बुधवार को ही निकाल लिए गए थे, जिनमें चार महिलाओं और एक बच्चे का शव शामिल था। ये लोग बूंदी जिले के इंद्रगढ़ कस्बे में स्थित कमलेश्वर महादेव मंदिर में चतुर्दशी की पूजा करने जा रहे थे कि उनकी नाव कोटा जिले के खातोली क्षेत्र में गोठड़ा कला गांव के पास चंबल नदी को पार करते समय उसमें पलट गई।
हाडा जोरा
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image