Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:10 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


चूने के पत्थर के तीन जिलों में भण्डार मिले, चार ब्लाॅक विकसित

जयपुर, 18 सितंबर (वार्ता) राजस्थान में खान एवं भूविज्ञान विभाग ने जैसलमेर, नागौर और झुन्झुनू में सीमेंट ग्रेड चूने के पत्थर (लाइमस्टोन) के 15.30 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में सात हजार 160 टन भण्डार की खोज करके चार ब्लाॅक विकसित किए हैं।
खान एवं पेट्रोलियम मंत्री प्रमोद जैन भाया ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि इससे राज्य में बड़ी मात्रा में लाइमस्टोन का खनन होने के साथ ही सीमेंट क्षेत्र में बड़ा निवेश होगा, इससे राजस्व बढ़ेगा और रोजगार के बेहतर अवसर विकसित होंगे। उन्होंने बताया कि चारों लाइमस्टोन ब्लाॅक्स प्रधान खनिज की श्रेणी के हैं। राज्य में खनिज संपदा के विपुल भण्डार उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि खान एवं भूविज्ञान विभाग द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार इन चारों ब्लाॅकों में एक मोटे अनुमान के अनुसार सीमेंट ग्रेड लाइमस्टोन के सात हजार 160 टन चूने के पत्थर के भण्डार होने का अनुमान है। लाइम स्टोन के इन चारों ब्लाॅक की जल्दी ही भारत सरकार द्वारा प्रधान खनिजों के नीलामी के तहत ऑनलाईन पोर्टल एमएसटीसी पर ई-नीलामी की जाएगी। इस नीलामी में दुनिया की किसी भी कम्पनी के निवेशक हिस्सा ले सकते हैं, इससे प्रतिस्पर्धात्मक दरों पर नीलामी होने की संभावना है।
श्री भाया ने बताया कि लाइमस्टोन के इतने बड़े भण्डार मिलने से राज्य में सीमेंट उद्योग में और अधिक निवेश होगा और इससे स्थानीय स्तर पर भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से रोजगार के नए अवसर विकसित होंगे। राज्य में नये सीमेंट उद्योग आने से पहले से काम कर रही सीमेंट कंपनियां निवेश बढ़ाकर नए संयंत्र लगा सकेंगीं। इसके साथ ही इन क्षेत्रों के समग्र विकास की राह खुलेगी।
खान एवं पेट्रोलियम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डाॅ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चारों ब्लाॅकों की ई नीलामी की आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।
डाॅ. अग्रवाल ने बताया कि चार ब्लाॅकों में से दो ब्लाॅक जैसलमेर जिले में पारेवर बी 5.15 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल का है वहीं जैसलमेर में ही खींया ।। ए 3.04 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल का है। उन्होंने बताया कि इनमें क्रमशः 167.58 और 178.20 मीलियन टन सीमेंट ग्रेड लाइमस्टोन खनिज के भण्डार होने की संभावना है। इसी तरह से नागौर के खींमसर तहसील के टाडास-बेरास गांव के पास 4.23 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल के 4 जी ।। ए ब्लाॅक में 207.06 मीलियन टन सीमेंट ग्रेड लाइमस्टोन के भण्डार होने की संभावना है। इसी तरह से झुन्झुनू के 2.88 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल के गोथरा-परसरामपुरा वेस्ट ब्लाॅक से 163.16 मीलियन टन सीमेंट ग्रेड लाइमस्टोन के भण्डार खोजे गए हैं।
सुनील
वार्ता
More News
द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

25 Apr 2024 | 11:22 AM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में द्वितीय चरण वाले 13 लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक फेसिलिटेशन सेंटर्स पर अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं।

see more..
image