Friday, Apr 19 2024 | Time 04:00 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


वन विभाग से स्वीकृतियों के प्रकरण शीघ्र निस्तारित करें-गुप्ता

जयपुर, 25 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान में सार्वजनिक निर्माण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने कहा कि प्रदेशभर में प्रगतिरत सड़क विकास कार्यों को पूरा करने के लिए वन विभाग से स्वीकृतियों के बकाया प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित किया जाए।
श्रीमती गुप्ता आज यहां पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में नेशनल हाइवे, पीपीपी तथा पीएमजीएसवाई की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों की प्रथम चरण की स्वीकृति मिल चुकी है उनके दूसरे चरण की स्वीकृतियों के लिए सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी कर वन विभाग को अनुपालना भिजवाई जाएं। उन्होंने कहा कि सम्बंधित मुख्य अभियंता तथा जिला स्तरीय अधिकारी नियमित रूप से इन प्रकरणों की निगरानी करें और 15 दिवस में प्रगति से अवगत कराएं।
उन्होंने नेशनल हाइवे डिवीजन के 13, पीपीपी के छह, रोड सेल के 35 तथा पीएमजीएसवाई एवं आरआरएसएमपी के 32 प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन प्रकरणों में वन विभाग के आक्षेप हैं उन्हें दूर कर उनके जवाब वन विभाग को भेजें और स्वीकृतियां प्राप्त करने का काम आगे बढ़ाएं। साथ ही जिन प्रकरणों में आवश्यक हो, जिला कलक्टरों से सहयोग लेकर कार्यों को आगे बढ़ाया जाए।
रामसिंह
वार्ता
More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image