Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:16 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


आपातकाल के राजनीतिक बंदियों के लिये लोकसभा में निजी बिल रखेंगे-चौधरी

अजमेर, 27 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान में अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा है कि आपातकाल के राजनीतिक बंदियों और सेनानियों को सम्मान निधि दिलाने का निजी बिल वह लोकसभा में आगामी बजट सत्र में रखेंगे।
सांसद चौधरी आज किशनगढ़ स्थित अपने आवास पर उनका सम्मान करने आए लोकतंत्र सेनानियों से कहा कि इस मामले को उन्होंने मानसून सत्र में आपातकाल में मीसा बंदियों, डीआईआर, सीआरपीसी के तहत प्रताड़ित रहे सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज राजनीतिक एवं सामाजिक बंदियों के लिए केंद्र सरकार से सम्मान निधि प्रदान करने का मुद्दा उठाया।
उन्होंने आश्वस्त किया कि वह आगामी सत्र में पुरजोर तरीके से लोकसभा में इस मुद्दे को उठाएंगे। वह इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह तथा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को व्यक्तिशः पत्र लिखकर इसकी मांग कर चुके हैं।
अनुराग सुनील
वार्ता
image