Friday, Apr 19 2024 | Time 05:59 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला जलाया

श्रीगंगानगर, 29 सितंबर (वार्ता) राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सीमावर्ती अनूपगढ़ कस्बे में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के गौ सेवा प्रकोष्ठ ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू और सिख धर्म समुदायों के लोगों पर निरंतर बढ़ रहे अत्याचारों के विरोध में आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला जलाया।
कस्बे के मैन चौक में पुतला जलाए जाने के समय गौ सेवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक एडवोकेट दादू खान जोइया ने कहा कि पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे जुल्मों की कड़े से कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। भारतीय मुस्लिम समुदाय पाकिस्तान में हो रहे हिंदू और सिख धर्म अल्पसंख्यक पर अत्याचारों को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में ऐसे हालात को देखते भारत को कूटनीतिक संबंध हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहिए।
अनूपगढ़ की विधायक श्रीमती संतोष बावरी ने कहा कि पाकिस्तान में हिंदू एवं सिख धर्म की लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन करवाया जाना घिनौना और अमानवीय अत्याचार है। संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी मांगीलाल जांगिड़, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य सतपाल मुंजाल, एडवोकेट रमेश सारस्वत, जिला महामंत्री अविनाश डाबी आदि वक्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान को भारत विरोधी हरकतों से बाज आ जाना चाहिए। पाकिस्तान में ऐतिहासिक मंदिर और गुरुद्वारों की धरोहर की रक्षा होनी चाहिए। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ से पाकिस्तान द्वारा मानव जाति पर किए जा रहे अत्याचारों पर रोक लगाये जाने का अनुरोध किया।
इससे पहले प्रदर्शन में नंदलाल छाबड़ा, हरनेकसिंह कलेर, बंसीलाल सारस्वत, विजय सांखला, पार्षद अशोक मीठिया, रामपाल आहूजा, महेश बतरा अध्यक्ष फल सब्जी यूनियन, हाशिम अली गोपेराव, कमल तावनिया, अनिल सैन भरत महतो अध्यक्ष बिहारी यूनियन, शेखर कठपाल, रमेश राजपाल, अयूब खान तेली, कासिम अली हुसैन, एडवोकेट विमला तेनगुरिया, छगनलाल सेतिया, राजू डाल, एडवोकेट अभिषेक शर्मा, पंकज सोनी एडवोकेट तिलकराज चुघ आदि लोग शामिल हुए। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते प्रधानमंत्री इमरान खान के पुतले को नजरे आतिश किया गया।
सेठी सुनील
वार्ता
More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image