Thursday, Apr 18 2024 | Time 16:25 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


चूरू में महिला की हत्या के आरोपी को गिरफतार करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

श्रीगंगानगर,30 सितंबर (वार्ता) राजस्थान के चूरू में रतननगर थाना क्षेत्र में एक महिला की कथित हत्या के आरोपी को गिरफतार करने की मांग को लेकर आज ग्रामीणों ने थाने के सामने शव रखकर प्रर्दशन किया।
पुलिस के अनुसार रतननगर निवासी मंगतूराम की पुत्रवधू ललिता देवी (30) की हत्या करने के आरोप में उसी के पड़ोस युवक सलाउद्दीन पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मंगतू राम ने बताया है कि 28 सितंबर की दोपहर 11 बजे उसकी पुत्रवधू ललिता देवी (पत्नी तेजपाल उर्फ तेजा) दो अन्य महिलाओं को सुप्यार कंवर और सुलोचना के साथ थ्री व्हीलर टेंपो पर रतननगर से चूरु जा रही थी। रास्ते में सलाउद्दीन ने क्रूजर गाड़ी आगे लगाकर टैंपू को रुकवा लिया। वह ललिता देवी को जबरन अपनी गाड़ी में बिठा कर किसी अज्ञात स्थान पर ले गया। इसके बाद वह ललिता देवी को उसके घर के पास अचेत हालत में छोड़ गया। सलाउद्दीन ने जबरन ललिता देवी को जबरन कोई जहरीली दवा पिला दी।
पुलिस के अनुसार परिजनों ने ललिता को अस्पताल में अचेत हालत में भर्ती कराया गया था, जहां से बीकानेर रैफर कर दिया गया जहां कल रात उसकी मौत हो गई।
उसके बाद आज मृतका का शव लेकर परिजन एवं ग्रामीण रतननगर थाने के बाहर शव रखकर आरोपी को गिरफ्तारी की मांग रख दी। परिवार के लोग शव को गाड़ी में लेकर पुलिस थाने के सामने मेन रोड पर इकट्ठे हो गए। उन्होंने कहा कि जब तक मुलजिम गिरफ्तार नहीं होता तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।
सूचना पर सहायक पुलिस अधीक्षक सलेंद्र इंदोलिया और थाना प्रभारी लूनकरणसिंह ने आश्वासन दिया कि 24 घंटे में जांच कर मुलजिम को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस पर उन्होंने अंतिम संस्कार करने पर सहमति व्यक्त कर दी।
सेठी रामसिंह
वार्ता
More News
मोदी, शाह, सोनिया, राहुल सहित कई नेताओं ने किया चुनाव प्रचार

मोदी, शाह, सोनिया, राहुल सहित कई नेताओं ने किया चुनाव प्रचार

17 Apr 2024 | 10:02 PM

जयपुर 17 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव में 19 अप्रैल को पहले चरण में 12 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के कई नेताओं ने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया।

see more..
शाह 20 अप्रैल को कोटा में आम सभा को करेंगे संबोधित

शाह 20 अप्रैल को कोटा में आम सभा को करेंगे संबोधित

17 Apr 2024 | 9:57 PM

कोटा,17 अप्रैल (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 अप्रैल को कोटा में भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में आम सभा को संबोधित करेंगे।

see more..
मोदी गारंटी का मतलब काम पूरा होने की गारंटी:  भजनलाल

मोदी गारंटी का मतलब काम पूरा होने की गारंटी: भजनलाल

17 Apr 2024 | 9:05 PM

अलवर 17 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना जो संकल्प पत्र लेकर आए थे तीन माह में ही उसका 45 प्रतिशत फ़ीसदी पूरा किया है।

see more..
image