Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:50 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


टोरेंट गैस कंपनी पाइप खुदाई में कर रही अनियमितताए-भाजपा

बारां 28 सितबंर (वार्ता) राजस्थान के बारां शहर में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा ने जिला कलेक्टर से गैसपाइप लाइन बिछाने के लिए टोरंट गैस कंपनी द्वारा की जा रही खुदाई के दौरान अस्त व्यस्त पड़ी पानी, बिजली की लाइनों तथा सड़कों को शीघ्र ही व्यवस्थित करवाने की मांग की है।
श्री मीणा ने जिला कलेक्टर को दिये ज्ञापन में बताया कि टोरेंट गैस कंपनी का उक्त कार्य गैस आथारिटी आफ इंडिया के नियमों के अनुसार नहीं हो रहा है, उसमें कई तरीके की अनियमितताएं सामने आ रही है। जिसका आम नागरिकों में व्यापक विरोध है। शहर के तेल फैक्ट्री क्षेत्र में चार महीने से उक्त अनियमितताओं से आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि टोरेंट गैस कंपनी द्वारा किए जा रहे तमाम कार्यों में जबरदस्त अनियमितताएं बरती जा रही है। जबकि यह कार्य गैस अथारिटी आफ इंडिया की अनुपालना के समकक्ष नहीं किया जा रहा। इसके अंतर्गत ना तो खुदाई में कोई मापदंड अपनाया जा रहा है और ना ही कार्य समापन की अवधि का ध्यान रखा जा रहा है।
शाह रामसिंह
वार्ता
image