Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:26 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अलवर में 169 कोरोना पोजिटिव मिले

अलवर, 03 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में अलवर जिले में शनिवार को 169 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हजार 264 हो गई है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को 210 व्यक्तियों के स्वस्थ होने का दावा किया है। विभाग का दावा है कि अब तक छह महीने में 10 हजार 840 रोगी कोरोना को मात दे चुके हैं। वर्तमान में 254 संक्रमित व्यक्ति होम क्वारंटीन होकर इलाज करवा रहे हैं, जबकि 110 कोरोना रोगी सरकारी अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। अन्य जिलों से आए 17 रोगियों का उपचार भी अलवर में ही किया जा रहा है। डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में 52, डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर में 1 एवं कोविड केयर सेंटर में 57 रोगी भर्ती हैं।
शनिवार को अलवर सिटी एरिया में सर्वाधिक 48, बहरोड़ में 27, भिवाड़ी में 20, मालाखेड़ा में 11, तिजारा में 10, रामगढ़ में 9, खेड़ली में 8, थानागाजी व मुंडावर में 6-6, शाहजहांपुर में 5, राजगढ़, रैणी एवं कोटकासिम में 4-4, लक्ष्मणगढ़ में 3, बानसूर में 2, किशनगढ़ बास व अन्य जिले के एक व्यक्ति की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जैन सुनील
वार्ता
image