Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:32 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कोरोना काल में यात्रियों की सुरक्षित यात्रा कराना रेलवे की प्राथमिकता

अजमेर 10 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने आमजन से रेल के माध्यम से सुरक्षित सफर करने की अपील करते हुए
कहा है कि कोरोना काल में यात्रियों की सुरक्षित यात्रा कराना रेलवे की प्राथमिकता है।
श्री आनंद प्रकाश आज अजमेर दौरे पर रहे। उन्होंने यहां रेलवे स्टेशन सहित कैरिज व लोको कारखाने का निरीक्षण किया तथा कामकाज की समीक्षा की। श्री प्रकाश ने लोको कारखाने में तैयार इलेक्ट्रॉनिक इंजन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने मेन लाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट का उद्घाटन करते हुए ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
पत्रकारों से बातचीत में श्री आनंद प्रकाश ने कहा कि अजमेर के लोको एवं कैरिज कारखाने सबसे पुराने है और यह कोई न कोई नया कीर्तिमान भी रच रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कोरोना काल में यात्रीभार के कम चलते माल लदान के जरिए रेलवे घाटे से उबरने का काम कर रही है। वर्तमान में 21 ट्रेनें यहां संचालित की जा रही है और आने वाले दिनों में त्यौहारी सीजन को देखते हुए अन्य ट्रेनें भी चलाई जाएगी। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले को देखते हुए पुष्कर तक चलने वाली ट्रेन को पुनः चालू करने के संकेत दिए।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image