Friday, Mar 29 2024 | Time 20:51 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पुजारी को जलाने के मामले में जारी धरना सहमति के बाद समाप्त

जयपुर, 10 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में करौली जिले के सपोटरा थाना क्षेत्र में पुजारी बाबूलाल वैष्णव की पैट्रोल डालकर हत्या करने के मामले में मृतक के परिजनों ने राज्य सरकार से विभिन्न मांगों पर सहमति बन जाने के बाद धरना समाप्त कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धरना समाप्त करने के बाद शाम को पुजारी का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को अनुबंध पर सरकारी नौकरी देने, इंदिरा आवास सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ ही सम्बन्धित थाने के थानाधिकारी और पटवारी को हटाने के आश्वासन के बाद परिजनों ने धरना समाप्त कर दिया।
इससे पहले भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा उनके परिजनों के साथ ही धरने पर बैठ गये थे। उसी दौरान भाजपा का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी मौके पर पहुंच गया। समझौता हाेने के बाद किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि पीड़ित परिवार को कुछ हद तक न्याय मिला है।
सुनील
वार्ता
image