Friday, Apr 19 2024 | Time 18:08 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अजमेर में ईद ए मिला द जुलूसा नहीं निकाला जायेगा

अजमेर, 11 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में अजमेर स्थित ख्वाजा की नगरी में इस साल कोरोना वैश्विक महामारी के चलते ईद-ए-मिलाद के मौके पर जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा।
सूत्रों ने आज बताया कि अनलॉक-5 की गाइडलाइन में प्रतिबंधों के चलते चांद दिखाई देने पर 30 अक्टूबर को होने वाला जलसा नहीं हो सकेगा। पैगंबर मुहम्मद साहब के जन्म के मौके पर परंपरागत तरीके से बारावफात का जुलूस ख्वाजा साहब की दरगाह के निकट ढाई दिन के झोंपड़े से निकाला जाता है जो दौलतबाग पर संपन्न होता है। डेढ़ किलोमीटर लंबे जुलूस में हजारों स्थानीय मुसलमान शिरकत करते हैं और सड़कों पर मुसलमान और जुलूस की सवारियां ही नजर आती है लेकिन इस बार महामारी के चलते प्रशासन जुलूस की इजाजत नहीं देगा जिसके चलते मुसलमानों में अभी से निराशा है।
सूत्रों के अनुसार जिला एवं पुलिस प्रशासन ने मोहर्रम पर ताजिये के जुलूस तथा चहल्लुम के मौके पर फूल प्याले के जुलूस की भी इजाजत नहीं दी। ऐसे में माना जा रहा है कि बारावफात का जुलूस भी स्थगित रहेगा।
अनुराग सुनील
वार्ता
image