Friday, Apr 19 2024 | Time 04:25 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


रेलवे ने शुरु की 120 दिन की अग्रिम पार्सल सेवा

अजमेर, 12 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे ने व्यापारियों की सुविधा के लिए विशेष यात्री गाड़ियों और विशेष पार्सल गाड़ियों के एस.एल.आर. और पार्सल यान में 120 दिन की अग्रिम पार्सल बुकिंग आरक्षित सेवा शुरू की है।
अजमेर में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेशचंद जेवलिया ने आज बताया कि इस योजना के तहत व्यापारी अपना पार्सल भेजने के लिए 120 दिन या तीन महीने पहले अग्रिम स्थान आरक्षित करा सकती हैं, जिसके लिए उसे परिवहन में लगने वाले भाड़े का दस प्रतिशत अग्रिम तथा शेष 90 प्रतिशत गाड़ी के निर्धारित प्रस्थान से 72 घंटे पूर्व अदा करना होगा।
उन्होंने बताया कि यह सुविधा व्यापारियों एवं रेलवे दोनों के लाभप्रद है। यदि व्यापारी बुकिंग रद्द कराता है अथवा 72 घंटे से पहले शेष पार्सल किराया देने में असफल रहता है तो उसकी बुकिंग रद्द करके अग्रिम पार्सल भाड़ा जब्त कर लिया जाएगा और यदि किसी कारण से गाड़ी ही रद्द की जाती है तो ग्राहक अथवा व्यापारी को उसके द्वारा अदा की गई राशि वापस कर दी जाएगी।
अनुराग सुनील
वार्ता
More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image