Wednesday, Apr 24 2024 | Time 22:46 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


आनलाईन सट्टा लगाते चार गिरफ्तार, चार करोड रू की नगदी बरामद

जयपुर 22 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर में पुलिस ने आनलाईन अन्र्तराष्ट्रीय सट्टा लगाने का खुलासा करते हुये चार आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा चार करोड़ रूपये बरामद किया।
पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि आयुक्तालय जयपुर की गठित टीम को जानकारी मिली कि इण्डियन प्रिमीयर लीग (आईपीएल) क्रिकेट मैच मे ंआॅनलाईन सट्टे के अपराध मे ंलिप्त संगठित गिरोह द्वारा अवैध रूप से भारी मात्रा में एकत्रित की गई राशि को खुर्द-बुर्द करने की फिराक में चार दिवारी क्षेत्र मे ंइस धंधे में लिप्त व्यक्ति एकत्रित होने की सूचना मिली थी।
उन्होंने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में आईपीएल मैच पर आनलाईन सट्टा लगाने तथा दुबई से कनेक्शन की सूचना पर मौके पर जाकर दो गुजरात के राजकोट जिले के गोंड़ल निवासी रणधीरसिंह एवं अजमेर जिले में मदनगंज के रहने वाले कृपालसिंह जोधा उम्र 41 वर्ष, टोडरमल राठौड जाति राजपुत उम्र 32 वर्ष निवासी सिरसी रोड भांकरोटा जयपुर, ईश्वर सिंह राजपुत उम्र 27 साल निवासी ग्राम घोडीवारा खुर्द पुलिस थाना मुकुन्दगढ जिला झुन्झुनू को चार करोड 18 लाख 80 हजार 500 रूपये की नगदी, रूपये गिनने की दो मशीने, केलकुलेटर, 09 मोबाईल एवं उपकरणों सहित दस्तयाब किया गया।
रामसिंह
वार्ता
More News
मोदी के नेतृत्व में भाजपा गरीब को गणेश मानकर करती है सेवा: भजनलाल

मोदी के नेतृत्व में भाजपा गरीब को गणेश मानकर करती है सेवा: भजनलाल

24 Apr 2024 | 10:33 PM

प्रतापगढ़, 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीब कल्याण, विकास, सीमा सुरक्षा तथा दुनिया में देश का गौरव बढ़ाने के लिए काम करते हैं और उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गरीब को गणेश मानकर सेवा का कार्य कर रही है।

see more..
image