Friday, Mar 29 2024 | Time 21:24 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कोरोना के 1815 नए मामले,14 लोगों की मौत

जयपुर 23 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 1815 नए मामले सामने आने के साथ ही शुक्रवार को इसकी संख्या बढ़कर एक लाख 82 हजार 570 हो गयी है वहीं 14 मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1814 पहुंच गया है।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक नये मामले राजधानी जयपुर में 339, जोधपुर में 296,अरािनकर तके 217, अलवर में 112, श्रीगंगानगर में 93ं सीकर में 88, सामने आये हैं। इसके अलावा अजमेर में 76, उदयपुर में 59, भरतपुर में 71, कोटा में 54, पाली में 46, नागौर में 48, जालोर में 35, झुंझुनू में 39, चुरू में 33, भीलवाड़ा तके 27, बूंदी में 11, बाड़मेंर में 29, दौसा में 12, डूंगरपुर में 15, हनुमानगढ़ में 24, प्रतापगढ़ में 16, राजसमंद में10, सवाई माधोपुर में 16, जैसलमेर में 15, धौलपुर में सात, झालावाड़ में सात, बांसवाड़ा में तीन, सिरोही में पांच नये मामले सामने आये है।
रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अब तक 35 लाख 87 हजार 537 लोगों के सैम्पल जांच हेतु लिये गये जिसमें से 34 लाख दो हजार 531 की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है जबकि एक लाख 82 हजार 570 पाॅजिटिव मामले आए है। राज्य में एक्टिव केस 17 हजार 775 है वहीं 2436 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है।
रामसिंह
वार्ता
image