Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:54 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


वेन पलटने से एक महिला श्रद्धालु की मौत, नौ घायल

जैसलमेर 26 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में जैसलमेर के पोकरण उपखण्ड में रामदेवरा पुलिस थाने के सामने आज बाबा रामदेव के दर्शन करने आ रहे जालौर के श्रद्धालुओं से भरी वेन पलट जाने से हादसे में एक महिला श्रद्वालु की मौत हो गई एवं वेन में सवार एक मासूम सहित नौ अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार जालोर जिले के भवरानी निवासी रूपाराम देवासी अपने परिवार के साथ बाबा रामदेव के दर्शन के लिए वेन में सवार होकर आ रहे थे कि अल सुबह अचानक रामदेवरा पुलिस थाने के सामने गाड़ी का टायर फट गया जिससे वेन पलटी खा गई। हादसे में गाड़ी में बैठे रूपाराम सहित सभी 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही 108 एम्बुलेंस एवं रामदेवरा पुलिस मौके पर पहुची तथा सभी घायलों को तत्काल प्रभाव से पोकरण के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। वही उपचार के दौरान तुलसी देवी 50 वर्ष ने दम तोड़ दिया। वही सभी घायलों का पोकरण के राजकीय अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाटिया रामसिंह
वार्ता
More News
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में करीब 58 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में करीब 58 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

19 Apr 2024 | 10:40 PM

जयपुर, 19 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में प्रदेश की 12 सीटों पर हुए चुनाव में शुक्रवार को लगभग 58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

see more..
image