Friday, Apr 19 2024 | Time 10:07 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


आत्महत्या मामले में कोताही बरतने पर अनूपगढ़ थाना प्रभारी लाइन हाजिर

श्रीगंगानगर, 26 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ थाना के प्रभारी रामूराम को एक होटल संचालक द्वारा खुदकुशी कर लेने के मामले में प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने का दोषी मानते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया।
इससे पहले रामूराम को लाइन हाजिर करने और होटल संचालक को आत्महत्या के लिए मजबूर कर देने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज सुबह काफी संख्या में लोगों ने थाने का घेराव करके प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों ने मृतक होटल संचालक विनोद साहनी के शव का अंतिम संस्कार करने से इन्कार कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधियों से प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों में आज तीन दौर की बातचीत हुई। तीसरे दौर की बातचीत के बाद थाना प्रभारी रामूराम को लाइन हाजिर कर दिया गया। मृतक के परिवार जनों को 5 लाख की सहायता राशि, विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने तथा सभी मुलजिमों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर समझौता हो हुआ।
उल्लेखनीय है कि अनूपगढ़ में बीकानेर रोड पर एक होटल के संचालक विनोद साहनी ने गत बुधवार को पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी। जिससे उसकी मौत हाे गयी। मरने से पहले विनोद ने पड़ोस के एक होटल के संचालक एवं उसके कर्मचारियों द्वारा उसे परेशान करने का आरोप लगाया था।
सेठी सुनील
वार्ता
More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image