Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:36 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


तत्कालीन महिला ग्रामसेवक रिश्वत लेते गिरफ्तार

जोधपुर, 28 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो (एसीबी) ने जोधपुर जिले के जियाबेरी पंचायत समिति में तत्कालीन महिला ग्राम सेवक और उसके दलाल को आज 50 हजार रुपये की रिश्वत का चेक लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के जोधपुर मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भाेपाल सिंह लखावत ने बताया कि एक निर्माण फर्म के संचालक करण सिंह ने ब्यूरो को शिकायत दर्ज कराई कि उसने वर्ष 2016-17 में सामग्री की आपूर्ति के लिये जारी ठेके के लिये धरोहर राशि के रूप में डेढ़ लाख रुपये जमा कराये थे। उसकी वापसी के लिये चेक जारी करने की एवज में जियाबेरी में तत्कालीन ग्राम सेवक और वर्तमान में बालेसर पंचायत समिति में कनिष्ठ लिपिक रानी चौधरी ऑडिट के नाम पर उससे 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रही है।
उन्होंने बताया कि सत्यापन कराने पर शिकायत की पुष्टि हो गयी तब ब्यूराे ने जाल बिछाते हुए 50 हजार रुपये का चेक देकर करण सिंह को रानी चौधरी के पास भेजा जिसने चेक अपने दलाल सुरेश कच्छवाह को दिलवा दिया। उसी समय ब्यूरो के दल ने दबिश देकर सुरेश को पकड़कर उससे चेक बरामद कर लिया। बाद में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
सुनील
वार्ता
image