Friday, Apr 19 2024 | Time 06:52 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कोटा उत्तर नगर निगम में हुआ 65़ 12 प्रतिशत मतदान

कोटा, 30 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान के कोटा में वैश्विक महामारी कोरोना को मात देते हुए कोटा उत्तर नगर निगम के चुनाव में 65़ 12 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
हालांकि हाल में कोरोना काल में ही अलग-अलग चरणों में हुए पंचायत चुनाव के मतदान प्रतिशत से यह कम है लेकिन गुरुवार को कोटा में पहले चरण में 70 वार्डों के लिए हुए उत्तर नगर निगम के चुनाव में 65.12 प्रतिशत मतदान हुआ जो राज्य के अन्य दो नगर निगमों के चुनाव में सबसे अधिक है। कोटा में पंचायत चुनाव में औसतन 82 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था।
कोटा के सिविल लाइंस स्थित वार्ड 67 में जहां नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल और लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की विधायक कल्पना देवी रहती है, वहां 64.65 प्रतिशत मतदान हुआ। उत्तर के दो वार्ड ऐसे भी रहे जहां 80 प्रतिशत से भी अधिक रिकॉर्ड मतदान हुआ जिनमें वार्ड 19 में 83. 46 और वार्ड 20 में 82. 54 प्रतिशत मतदाता अपना वोट देने पहुंचे जबकि चार वार्ड ऐसे रहे जहां 50 प्रतिशत से भी कम मतदान हुआ, जिनमें है वार्ड सात में 48. 33, वार्ड 8 में 48.13, वार्ड 18 में 49. 88 और वार्ड 44 में 49.21 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के प्रति उत्साह इतना अधिक था कि पांच कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज भी पीपीई किट पहनकर मतदान करने पहुंचे। इनमें कुन्हाड़ी के दो, बजरंग नगर, डीसीएम के एक-एक मतदाता चिकित्सा विभाग की टीम के साथ मतदान करने पहुंचे और अपने मताधिकार का उपयोग किया।
दूसरे चरण का कोटा दक्षिण नगर निगम के लिए मतदान एक नवंबर को होगा जहां 80 वार्डों के लिए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। दोनों नगर निगमों के चुनाव के नतीजे तीन नवंबर को सामने आएंगे।
हाडा जोरा
वार्ता
More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image