Tuesday, Apr 16 2024 | Time 22:00 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


भगवान महावीर का मोक्ष कल्याण दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया

अजमेर, 15 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में अजमेर में जैन समुदाय के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2547वां मोक्षकल्याण दिवस आज बहुत ही श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है।
अजमेर के प्राचीन और कालोनियों के मंदिरों में जैन धर्मावलंबियों ने मोक्ष दिवस के मौके पर भगवान महावीर स्वामी के संदेश ‘सबकी आत्माओं को और उनके मन को आलोकित करन’ की भावना के साथ भगवान की प्रतिमा के आगे लड्डू अर्पित करके खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की।
शहर के विभिन्न जैन समाजों जिनमें सरावगी, जैसवाल, पल्लीवाल समाज के लोग बड़ी संख्या में है ने कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ मोदक चढ़ाया। नारेली तीर्थ क्षेत्र, केसरगंज जैसवाल मंदिर, पालबीचला मंदिर, आंतेड़ जैन मंदिर आदि में मोक्षकल्यायक दिवस पर्व उल्लास के साथ मनाया।
उल्लेखनीय है कि इस बार जैन समाज की ओर से मोदक समर्पण का सामूहिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया, लेकिन सभी जैनियों ने परंपरागत तरीके से मोदक समर्पित करके अपने दायित्व और धर्म को भरपूर निभाया।
अनुराग सुनील
वार्ता
image