Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:57 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


निजी अस्पतालों में कोविड-19 इलाज के नाम पर लूट-खसोट का आरोप

श्रीगंगानगर, 16 नवंबर (वार्ता) राजस्थान में श्रीगंगानगर में आज पार्षदों, पार्षद पतियों एवं सफाई कर्मचारी नेताओं ने जिला कलेक्टर के निवास पर प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया है कि शहर में कतिपय जिन निजी अस्पतालों को कोविड-19 इलाज की अनुमति दी गई है, वहां मरीजों के साथ लूट खसोट की जा रही है।
उपसभापति लोकेश मनचंदा, पूर्व उपसभापति अजय दावड़ा की अगुवाई में लगभग डेढ़ दर्जन पार्षदों ने आज प्रदर्शन करते जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा की अनुपस्थिति में उनके सरकारी निवास पर ज्ञापन चस्पां किया। इसमें टांटिया यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित जन सेवा ट्रस्ट हॉस्पिटल में छह दिन के इलाज के एक लाख 20 हजार रुपए तक वसूल करने का आरोप लगाया गया है।
प्रदर्शनकारी पार्षदों के अनुसार सरकारी जिला अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों को जानबूझकर इलाज की सुविधाएं नहीं दी जा रही। अस्पताल का स्टाफ मरीजों को निजी अस्पतालों में जाने को मजबूर कर देता है। निजी अस्पताल के संचालक मनमर्जी से इलाज के बिल वसूल कर रहे हैं।
पूर्व पार्षद पवन गौड ने बताया कि तीन-चार दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं कि श्रीगंगानगर शहर के स्थानीय मरीजों को निजी अस्पताल वाले इलाज के लिए भर्ती नहीं करते। उनको दूसरे शहरों में इलाज करवाने की सलाह देकर टरका दिया जाता है। सरकारी अस्पताल में उचित सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में यहां के मरीज दूसरे शहरों में जाते हैं, तो वहां उनकी लिहाज करने वाला कोई नहीं होता। जान पहचान के लोग भी नहीं होते। दूसरे शहरों के अस्पताल मनमर्जी के शुल्क वसूल करते हैं।
दूसरी तरफ श्रीगंगानगर शहर के जिन अस्पतालों को कोविड-19 इलाज की मंजूरी दी गई है, उनमें निकटवर्ती पंजाब अथवा हरियाणा से आने वाले मरीजों को ही भर्ती किया जाता है। बाहर से आने वाले मरीज इन अस्पतालों का मनमर्जी वाला शुल्क देने को मजबूर हो जाते हैं। निजी अस्पताल वाले बाहर से आने वाले मरीजों को ही प्राथमिकता देते हैं ताकि यहां उनकी कोई सिफारिश करने वाला नहीं हो। यह सब सांठगांठ के चलते हो रहा है।
पार्षदों ने बताया कि सरकार ने निजी अस्पतालों प्रति बैड प्रतिदिन चार हजार रुपये का शुल्क निर्धारित किया हुआ है। अन्य प्रकार की जांचों के शुल्क भी निर्धारित हैं। मगर निजी अस्पताल पांच गुना अधिक तक शुल्क वसूल कर रहे हैं। प्रदर्शन में पार्षद कमल कुमार, रेखा कालडा, प्रेम घोडेला, प्रह्लाद सोनी, सुशील कुमार, अमित यादव, पुष्पा कुलचानिया, अमित चलाना, संतोष डागला, प्रेमकुमार, किशन लाल के अलावा सफाई कर्मचारी यूनियन के संयोजक अनिल धारीवाल,अध्यक्ष उमेश बाल्मीकि तथा संजय सरवटा आदि शामिल हुए।
सेठी सुनील
वार्ता
More News
द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

25 Apr 2024 | 11:22 AM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में द्वितीय चरण वाले 13 लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक फेसिलिटेशन सेंटर्स पर अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं।

see more..
कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

24 Apr 2024 | 11:20 PM

बाड़मेर/जैसलमेर/बालोतरा 24 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में बाड़मेर, जैसलमेर एवं बालोतरा जिला मुख्यालयों पर रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
image