Friday, Apr 19 2024 | Time 22:31 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


विभिन्न संस्थानों को ऊर्जा बचत करने पर पुरुस्कृत किया जायेगा

जयपुर, 23 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में ऊर्जा की बचत करने वाले व्यक्तियों, उद्यमियों, राजकीय कार्यालयों को राज्य सरकार द्वारा दिनांक 14 दिसम्बर को ‘राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार’ से नवाजा जावेगा।
राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. सुबोध अग्रवाल ने आज बताया कि यह पुरस्कार श्रेणीबद्ध रूप में उद्योग, भवन, सरकारी कार्यालय, नगर निकाय, एनर्जी ऑडिटर, एनर्जी क्लब, व्यक्ति, अभिनव, सुझाव प्रदाता आदि, जिनके द्वारा प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से ऊर्जा की बचत की गई हो, अथवा ऊर्जा संरक्षण के सुझाव प्रदान किए गए हों, को राज्य स्तरीय ‘11वें राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2020’ से सम्मानित किया जावेगा।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि इन पुरस्कारों के लिये अब तक करीब 50 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता के मद्देनजर इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 नवम्बर से बढ़ाकर 30 नवम्बर कर दी गयी है।
ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार विजेताओं का चयन ऊर्जा दक्ष एवं ऊर्जा संरक्षण विषेज्ञजों की एक उच्चस्तरीय समिति द्वारा किया जायेगा ।
सुनील
वार्ता
image