Friday, Apr 19 2024 | Time 15:45 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


रेलवे के सागर माला प्रोजेक्ट से जुड़ेगा बीकानेर

बीकानेर, 26 नवम्बर (वार्ता) केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के लम्बे प्रयासों से रेलवे के सागर माला प्रोजेक्ट से जल्द ही बीकानेर जुड़ेगा।
इसके लिए प्रोजेक्ट को हरी झण्डी मिल गयी है। हिन्दुस्तान में इकलौते भरपूर पोटाश के भंडार बीकानेर जिले में मिलने से सागरमाला प्रोजेक्ट से जोडऩा संभव हो पाया है। रेलवे के इस दो हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट के तहत बीकानेर अब सीधा कांदला से जुड़ जाएगा। जहां माल ढुलाइ के लिए रेलवे स्टेशन अपग्रेड भी होंगे, ओर तो ओर यात्री सुविधाएं भी बढ़ेंगी।
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने आज बताया कि बीकानेर से लेकर श्रीगंगानगर से होकर हनुमानगढ़ तक पोटाश के भंडार मिले हैं। अनुमान है कि पोटाश के 2400 मिलियन टन के भंडार यहां है। जब तक कोई बड़ा कारखाना नहीं लगता तब तक कांदला बंदरगाह तक भेजने के लिए सागरमाला प्रोजेक्ट से जुड़ने की अनुशंसा उन्होंने काफी समय पहले कर दी थी। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने भी अब सैद्धांतिक सहमति दे दी है।
उन्होंने बताया कि सागर माला प्रोजेक्ट के चलते जैसलमेर से कांदला तक रेलवे लाइन से जोड़ने और माल ढुलाई के लिए रेलवे प्लेटफॉर्म और अन्य सुविधाएं विकसित करने का प्रोजेक्ट तो पहले से ही स्वीकृत है। अब इसमें बीकानेर-जैसलमेर तक 300 किमी रेलवे लाईन के हिस्से को और जोड़ा गया है। कुल मिलाकर अब यह करीब दो हजार करोड़ रूपए का प्रोजेक्ट हो गया है। जिस पर शीघ्र ही काम शुरु होगा।
संजय सुनील
वार्ता
More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
image