Friday, Mar 29 2024 | Time 18:31 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


किशनगढ़ हवाई अड्डे को एक और नई सेवा की सौगात

अजमेर 03 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ हवाई अड्डे को एक और नई सेवा की सौगात मिलने जा रही है।
गोडावत ग्रुप के स्टार एयर की सूरत से किशनगढ़(अजमेर) तथा किशनगढ़ (अजमेर) से सूरत के लिए हफ्ते में तीन दिन हवाई सेवा शुरू की जा रही है। किशनगढ़ हवाई अड्डे के निदेशक अशोक कपूर के अनुसार 21 दिसंबर से शुरू होने जा रही है जो कि प्रत्येक सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार को संचालित होगी। उन्होंने बताया कि सूरत-अजमेर हवाई सेवा सूरत से एक बजकर .50 मिनिट पर उड़ान भरेगी और तीन बजकर 10 मिनिट पर किशनगढ़ पहुंचेगी। आधा घंटे के ठहराव के बाद यही विमान किशनगढ़ से तीन बजकर 40 मिनिट पर उड़ान भरेगा और पांच बजे सूरत पहुंच जाएगा।
उल्लेखनीय है कि किशनगढ़ हवाई अड्डे से दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद, इंदौर, बेलगाम के बाद सूरत के लिए यह नई हवाई सेवा है जिसका लाभ दोनों तरफ के व्यापारियों के साथ साथ पर्यटकों व धार्मिक यात्रा करने वाले लोगों को मिल सकेगा।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image