Friday, Apr 19 2024 | Time 22:32 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बच्चों, महिलाओं के पोषण एवं विकास के लिए पोषाहार रेसिपी में आवश्यक सुधार किया जाए -भूपेश

जयपुर, 03 दिसंबर (वार्ता) राजस्थान की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश ने पूरक पोषाहार में बच्चों एवं महिलाओं के समुचित विकास के लिए पोषाहार रेसिपी में आवश्यक सुधार करने के निर्देश प्रदान किए।
श्रीमती भूपेश ने आज यहां शासन सचिवालय में पूरक पोषाहार में गुणवत्ता रेसिपी के संबंध में आयोजित बैठक में कहा कि बच्चों का समुचित विकास हो इसके लिए उन्हें दी जाने वाली पोषाहार सामग्री गुणवत्ता के साथ दी जाए और बच्चों की रुचि को ध्यान में रखते हुए पोषण सामग्री तैयार की जाए। जिससे वह लाभार्थियों के लिए रूचिप्रद बना रहे।
बैठक में विभाग के शासन सचिव डॉक्टर के. के .पाठक ,विशिष्ट सहायक सी .एल. वर्मा , समेकित बाल विकास सेवाएं की निदेशक डॉ. प्रतिभा सिंह, अतिरिक्त निदेशक पोषाहार मुकेश वर्मा ,जेपीसी मंजू यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रामसिंह
वार्ता
image