Friday, Mar 29 2024 | Time 12:39 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पर्यवेक्षकों की निगरानी में होगी मेडिकल कॉलेजों में ज्वाईनिंग प्रक्रिया-ड़ा शर्मा

जयपुर 20 दिसंबर (वार्ता) राजस्थान में नीट काउंसलिंग-2020 में सफल अभ्यर्थियों को आवंटित निजी कॉलेजों में ज्वाईनिंग की प्रक्रिया सरकारी पर्यवेक्षकों की निगरानी में होगी।
ड़ा शर्मा ने आज यहां बताया कि जयपुर व उदयपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेजों से सबंधित प्राईवेट मेडिकल कॉलेजों में मॉप राउण्डिंग की ज्वाईनिंग पूर्ण तक की प्रक्रिया की देखरेख के लिए सबंधित सरकारी कॉलेज से दो पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई। ये पर्यवेक्षक आचार्य स्तर के फैकल्टी होंगे। जो कि प्रत्येक दिन सबंधित प्राईवेट कॉलेज में जाकर वहां यूजी कोर्सेज में ज्वाईन करने वाले, ज्वाईन नहीं करने वाले और ज्वाईन नहीं करने के कारण वाले अभ्यर्थियों की सूचना तैयार करेंगे।
इसके बाद दोनों पर्यवेक्षकों के हस्ताक्षर और सबंधित कॉलेज प्राचार्य के हस्ताक्षर करवाकर रिपोर्ट चेयरमैन, नीट यू.जी काउंसलिंग बोर्ड एवं निदेशालय चिकित्सा शिक्षा विभाग, जयपुर को भिजवायी जाएगी।
चिकित्सा मंत्री के निर्देश के बाद चिकित्सा शिक्षा, आयुक्त, शिवांगी स्वर्णकार ने पर्यवेक्षकों की टीम गठित करने के सबंध मेें आदेश जारी कर दिए है। स्वर्णकार के अनुसार एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर के पर्यवेक्षकों की टीम महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, निम्स मेडिकल कॉलेज व जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी आफ मेडिकल साइेन्स एवं रिसर्च सेन्टर में ज्वाईनिंग प्रक्रिया की रिपोर्ट तैयार करेगी।
इसी प्रकार आरएनटी उदयपुर मेडिकल कॉलेज की टीम गीतांजलि मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, पेसिफिक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, पेसिफिक इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साईन्सेस, अमेरिकन इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साईन्सेस, अनन्ता मेडिकल साईन्सेस एवं रिसर्च सेन्टर राजसमंद में यू.जी कोर्स में ज्वाईनिंग प्रक्रिया की निगरानी करेगी।
रामसिंह
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image