Wednesday, Apr 24 2024 | Time 04:35 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


दो इनामी बदमाश सहित छह आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद

भरतपुर 21 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान के भरतपुर में उद्योगनगर थाना क्षेत्र के गुनसारा में हथियारों से लैस बदमाशों के साथ हुई एक मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो इनामी बदमाशों सहित आधा दर्जन बदमाशों को हथियारों के साथ उत्तर प्रदेश सीमा पर गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ अमनदीप कपूर ने बताया कि बदमाशों की फायरिंग में पुलिस का एक प्राईवेट वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है। बताया गया कि भरतपुर एवं मथुरा में पिछले दो माह में चेन स्नेचिंग की दो दर्जन वारदातो का खुलासा हुआ है। बदमाशों से एक .32 कैलिबर पिस्टल, एक स्टार मॉडल पिस्टल तथा एक 315 बोर देशी कट्टे के अलाबा अनेक कारतूस भी बरामद हुए है।
बताया गया कि आरोपी जयपुर से लूटी हुई फर्जी नम्बर नंबर की कारों से वारदातों को अंजाम देते थे। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि बे मथुरा के सौंख रोड़ पर पेट्राल पम्प की लूट करने के लिए दो दिन पहले ही पलवल एवं अलीगढ़ से मथुरा आये थे। गैंग के सदस्यों के खिलाफ मथुरा, अलीगढ़, भरतपुर, आगरा, जयपुर, पलवल में कई आपराधिक मामले दर्ज होने के साथ कई मामलों में पुलिस की उनकी तलाश भी है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवराज उर्फ देवेन्द्र जाट, 32 साल निवासी सिंगोनी थाना नौहझील जिला मथुरा, उ.प्र., संदीप कुमार उर्फ प्रमोद फौजी निवासी हीरपुरा थाना पिसावा जिला अलीगढ उ.प्र, लवकुश उर्फ लब्बू जाट आयु 21 निवासी नौदरा थाना मगोर्रा जिला मथुरा, ललित जाट आयु 24 साल निवासी राजीव नगर, समसाबाद, थाना कैम्प जिला पलवल हरियाणा, हेमंत कुमार आयु 23 साल निवासी मोहन नगर, पलवल रेल्वे स्टेशन के पास थाना कैम्प जिला पलवल हरियाणा तथा गंगासिंह सिंह जाट आयु 23 साल निवासी हीरपुरा थाना पिसावा जिला अलीगढ़ के रूप में हुई है।
गुप्ता रामसिंह
वार्ता
More News
कंगना रनौत ने पाली में भाजपा प्रत्याशी पी पी चौधरी के पक्ष में किया रोड शो

कंगना रनौत ने पाली में भाजपा प्रत्याशी पी पी चौधरी के पक्ष में किया रोड शो

23 Apr 2024 | 11:08 PM

पाली 23 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को राजस्थान के पाली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी पी पी चौधरी के पक्ष में रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

23 Apr 2024 | 8:15 PM

जयपुर, 23 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में छब्बीस अप्रैल को 13 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान से अड़तालीस घंटे पहले बुधवार सायं छह बजे से चुनाव प्रचार थम जायेगा।

see more..
image