Friday, Apr 19 2024 | Time 12:28 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


केन्द्र सरकार में राजस्थान के मंत्री राज्य की पैरवी करने में विफल रहे-चैधरी

जैसलमेर 22 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चैधरी ने कहा हैं कि राज्य के रेगिस्तानी जिले जैसलमेर, बाड़मेर एवं बीकानेर से तीन सांसद केन्द्र सरकार में मंत्री हैं, इसके बावजूद उनके द्वारा राज्य की पैरवी नहीं करने से केन्द्र सरकार की घर घर नल जल योजना में राज्य को दिए जाने वाली राशि 90 प्रतिशत से घटाकर 45 प्रतिशत कर दी हैं।
श्री चैधरी ने जैसलमेर प्रवास के दौरान आज यहां एक भेंट में कहा कि केन्द्र ने पिछड़ा जिला विकास योजना को बंद कर दिया हैं, इसके अलावा टैक्स में भी राजस्थान का हिस्सा सही तरीके से नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर अशोक गहलोत थे आज है और उनका व्यक्तिगत मानना हैं कि वे आगामी तीन साल तक वह इसी पद पर रहेंगे।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत राजस्थानी इलाकों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं फिर भी उन्होंने घर घर नल जल योजना का स्वरूप राजस्थान के लिये अन्यायपूर्ण बनाया। क्या प्रधानमंत्री कार्यालय इतना पावरफुल हो गया कि उनके स्वयं के इलाके की पेयजल योजना में कटौती की कलम चलवाई और जो 90 प्रतिशत राशि पहले केन्द्र के द्वारा दी जाती थी उस पर उन्होंने ही कटौती कर 45 प्रतिशत कर दी जबकि आज पहाड़ी इलाकों में इस योजना में 90 प्रतिशत मिल रही हैं लेकिन राजस्थान के साथ अन्यायपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है।
राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियां एवं संगठन के पदों के चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा कि उचित समय पर सरकार पार्टी एवं संगठन मिलकर राजनीतिक नियुक्तियां कर देगी जहां तक अशोक गहलोत के दिल्ली जाने की बात थी लोगों ने उस संबंध में गलत धारना बनाई हकीकत उससे बिल्कुल अलग थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में किसी प्रकार का कोई गुटबाजी या किसी बात का लेकर कोई विरोध नहीं हैं और जहां तक हाल ही में पंचायत चुनाव में हुई भीतरघात एवं पार्टी के प्रत्याशियों के सामने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मुद्वा हैं इस संबंध में संगठन रिपोर्ट ले रहा है,ं यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं इस संबंध में उचित स्तर पर उचित कार्यवाही की जाएगी। इस तरह निर्दलीय चुनाव लड़ना पार्टी के एक विचार के साथ कार्य करने के खिलाफ हैं जो पार्टी तय करती हैं हमें उसका अनुसरण करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जैसलमेर में टिड्डी नियंत्रण बेहतर हुये है। डॉक्टर्स की नियुक्तियां भी सरकार द्वारा की गई हैं इसके अलावा कई अन्य बेहतर कार्य दो साल में हुए हैं और आने वाले समय में सरकार और बेहतर कार्य करेगी।
भाटिया रामसिंह
वार्ता
More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
image