Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:39 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अग्रवाल आउटस्टेडिंग कन्ट्रीब्यूसन टू नेशनल डवलपमेंट के लिए सम्मानित

जयपुर 26 दिसंबर (वार्ता) राजस्थान में अद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डा सुबोध अग्रवाल को आउटस्टेडिंग कन्ट्रीब्‍यूसन टू नेशनल डवलपमेंट के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है।
डा अग्रवाल को यह पुरस्कार शनिवार को आईआईटी दिल्ली एलुमिनी एसोसिएशन नई दिल्ली द्वारा आयोजित एलुमिनी फेस्टए 2020 समारोह में वर्चुअल रुप से दिया गया। डा अग्रवाल इस पुरस्कार से समूचे देश में भारतीय प्रशासनिक सेवा के सिविल सेवा संवर्ग में सम्मानित होने वाले अधिकारी है।
आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो राम गोपालराव ने बताया कि डा अग्रवाल को यह पुरस्कार सिविल सेवा क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है। उन्होंने बताया कि अपनी संस्थान के पूर्व छात्र डा अग्रवाल की सेवाओं और कार्यों पर ना केवल उन्हें अपितु पूरे संस्थान को गर्व हो रहा है।
उन्होंने डा अग्रवाल की कोविड.19 के दौरान उत्पन्न चुनौतियों खासतौर से लाखों फंसे हुए श्रमिकों एवं नागरिकों को कोई भूखा ना रह,े कोई मार्ग पर पैदल ना चले आदि मानवीय संवेदनाओं के साथ ऑनलाईन पंजीकरण से लेकर वाहन आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर गंत्यव्य स्थान तक पहुंचाते हुए इंटर स्टेट माइग्रेश्‍न के चुनौतीपूर्ण कार्य को योजनावद्ध तरीके से संचालित कर पूरे देश में मिसाल कायम करने की सराहना की।
उन्होंने कहा कि विदेशों में फंसे राजस्थानियों की अपने वतन में सुरक्षित वापसी के कार्य को सफलता पूर्वक संपन्न करना प्रशास‍निक दक्षता का परिचायक है।
रामसिंह
वार्ता
More News
करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

28 Mar 2024 | 8:58 PM

जयपुर, 25 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने गत एक मार्च से अब तक लगभग 314 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं और अवैध नकद राशि सहित अन्य अवैध सामग्री जब्त की गई है।

see more..
image