Friday, Mar 29 2024 | Time 11:26 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


एसएमएस अस्पताल में 132 केवी जीएसएस के निर्माण के संबंध में बैठक आयोजित

जयपुर, 29 दिसंबर (वार्ता) राजस्थान के मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में आज सचिवालय में एसएमएस अस्पताल में नए सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के लिए 132 केवी जीएसएस के निर्माण के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में श्री आर्य ने कहा कि संबंधित विभाग आपस में समन्वय कर इसके निर्माण के लिए स्थान का चयन शीघ्र करें जिससे तय समय पर कार्य पूरा किया जा सके।
श्री आर्य ने कहा कि एसएसमएस अस्पताल में नए सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में विद्युत आपूर्ति सुचारु रूप से हो सके, इसके लिए 132 केवी जीएसएस का निर्माण किया जाना है। उन्होंने संबधित विभाग के अधिकारियों को आपसी चर्चा कर इसके स्थल निर्धारण का चयन सहित तथा इससे जुड़े अन्य कार्याें को समयानुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार, जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त गौरव गोयल, चिकित्सा शिक्षा विभाग के शासन सचिव वैभव गालरिया सहित संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image