Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:07 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सहकारी समिति के निरीक्षक एवं लेखापाल 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

भरतपुर 30 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान के भरतपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सहकारी समिति के निरीक्षक रविन्द्र कुमार सोनी और लेखपाल हरदयाल धाकड़ को आज 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक चन्द्र शर्मा ने बताया कि परिवादी बयाना निबासी विशाल अग्रवाल और वीरेंद्र शर्मा ने निरीक्षक रविन्द्र कुमार सोनी पर समर्थन मूल्य पर सरसों खरीद के ट्रांसपोर्टेशन एवं हैंडलिंग बिल के लाखों के भुगतान के एवज में 50 हजार रूपये की रिश्वत मांगने की शिकायत ब्यूरो कार्यालय में की थी। ब्यूरो टीम ने शिकायत का सत्यपन करवाने के बाद लेखापाल को हरदयाल धाकड़ को आज परिवादी के मकान से रिश्वत की राशि लेते गिरफ्तार किया जबकि मुख्य आरोपी रविन्द्र कुमार को भारतपुर के सहयोग नगर मेंउसके घर से गिरफ्तार किया।
आरोपियों को कल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के न्यायालय मे ंपेश किया जायेगा।
गुप्ता रामसिंह
वार्ता
image