Friday, Apr 19 2024 | Time 07:36 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


ऐपिडेमिक अध्यादेश के तहत 26 करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूला

जयपुर, 30 दिसम्बर (वार्ता) प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथान के लिए लागू किये गये राजस्थान ऐपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक करीब 26 करोड़ 18 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूल किया जा चुका है।
पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने आज यहां बताया कि इस दौरान पुलिस ने 13 लाख 75 हजार 194 वाहनों का चालान बनाये तथा एक लाख 81 हजार 141 वाहनों को जब्त किया गया।
सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर तीन लाख 60 हजार, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 14 हजार 465, निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने पर सात लाख 19 हजार 904 व्यक्तियों के चालान किये गये है। सार्वजनिक स्थलों पर थूकंने, शराब का सेवन करने एवं सार्वजनिक स्थलों पर गुटखा-तम्बाकू का सेवन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है।
श्री लाठर ने बताया कि निषेधाज्ञा तथा क्वारंटाईन मापदण्डों का उल्लघंन करने पर तीन हजार 864 एफआईआर दर्ज कर अब तक नौ हजार 927 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामलों में अब तक 232 मुकदमे दर्ज कर 303 असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है एवं 257 को गिरफ्तार किया गया है।
रामसिंह
वार्ता
More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image