Friday, Apr 19 2024 | Time 12:28 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


आईटी एक्सपर्ट को क्रेडिट कार्ड़ से एक लाख 33 हजार की धोखाधड़ी

श्रीगंगानगर, 02 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के श्रीगंगानगर में सरकारी विभाग में आईटी एक्सपर्ट को एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लेना अत्यंत महंगा पड़ गया जब बदमाशों ने तीन ट्रांजैक्शन पर एक लाख 33 हजार रूपये की चपत लगा दी।
सदर थाना पुलिस के अनुसार रिद्धि सिद्धि कॉलोनी निवासी प्रदीप अग्रवाल (43) द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर फोन कॉल करने वाले अज्ञात शातिर के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। परिवादी प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि उसे 14 दिसंबर को एसबीआई का क्रेडिट कार्ड डिलीवरी हुआ था। इसके बाद कार्ड से संबंधित जानकारियां देने के लिए बैंक से लगातार फोन आने लगे। कभी कार्ड एक्टिवेशन तो कभी इंश्योरेंस की जानकारी दी जाती थी, जिससे वह काफी परेशान हो गया। इसी दौरान 25 दिसंबर को 73510 77308 नंबर से फोन आया और कहा कि क्रेडिट कार्ड से 2499 रुपए इंश्योरेंस के रिफंड हो रहे हैं।
इसकी वेरिफिकेशन की बात करते हुए कॉलर ने उससे तमाम जानकारियां ले लीं। अनभिज्ञता वश उसने सब कुछ बता दिया। इसके बाद तीन ट्रांजैक्शन क्रेडिट कार्ड से हुए और 1लाख 33 हजार 878 रुपए की चपत लग गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सेठी रामसिंह
वार्ता
More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
image