राज्य » राजस्थानPosted at: Jan 2 2021 7:34PM अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा को कर्तव्यनिष्ठा से निभाकर अनेक उपलब्धियां हासिल की-राठौड़बीकानेर, 02 जनवरी (वार्ता) बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा को कर्तव्यनिष्ठा से निभाने के साथ-साथ अन्य उपलब्धियां भी हासिल की है जिसमें कोरोना संक्रमण महामारी के दौर में कोविड केयर सेंटर स्थापित कर, क्षेत्रीय मुख्यालय के अधीन वाहिनियों के कार्मिकों को इलाज और कोरोना से जंग लडने में अहम् भूमिका निभायी। बीएसएफ के बीकानेर सैक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने आज यहां नव वर्ष समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि इसके अलावा फिट इंडिया के तहत भी कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी और जवान भी उपस्थित हुए। राठौड़ ने सर्वप्रथम उपस्थित सभी कार्मिकों के साथ-साथ उनके परिवारजनों को भी नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्मिकों का हौसला अफजाही करते हुए श्री राठौड़ ने कहा कि वर्ष-2021 मिशन के तहत अंतर्राष्ट्रीय सीमा की रक्षा के साथ-साथ हमारा उद्देश्य सभी कार्मिक को स्वास्थ्य और फिट रखना, क्षेत्रीय मुख्यालय परिसर को क्लीन एवं ग्रमीन एवं पॉलिथीनमुक्त बनाना, जल संरक्षण, बिजली बचत हेतू सोलर पैनल स्थापित करना है और सीमा चैकी सांचू को सीमा भ्रमण के लिए पर्यटक स्थल बनाना हमारा लक्ष्य है।संजय रामसिंहवार्ता