Tuesday, Apr 23 2024 | Time 18:28 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


एनएसयूआई किसान बिल के विरोध में दिल्ली कूच करेगा

अजमेर 03 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में आज कांग्रेस संगठन द्वारा कृषि कानूनों के विरोध के बाद अब उनका अग्रिम छात्र संगठन एनएसयूआई किसान बिल के विरोध में दिल्ली कूच करेगा।
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष दिनेश चैधरी के नेतृत्व में आज जिलाधीशालय के बाहर विरोध के लिए निकाले जाने वाली प्रदेश स्तरीय साइकिल यात्रा के पोस्टर का विमोचन किया गया। उन्होंने बताया कि कल चार जनवरी को जयपुर से सभी एनएसयूआई के सदस्य अपने प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चैधरी के नेतृत्व में दिल्ली कूच करेंगे। इस साइकिल यात्रा को जयपुर से झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि देश का किसान काले कानून को वापस लेने की मांग को लेकर 39 दिनों से सर्द रातों में भी सड़कों पर है लेकिन मोदी सरकार पर जूं नहीं रेंग रही। अब कांग्रेस के साथ साथ उनका अग्रिम संगठन भी काले कानून को वापस लिए जाने की मांग को लेकर विरोध करने जा रहा है।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image