Tuesday, Apr 16 2024 | Time 19:17 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


किसान आंदोलन केन्द्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ पूरे देश की लडाई है-जूली

अलवर 05 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने कहा है कि पिछले 40 दिन से चल रहा किसान आंदोलन अकेले किसानों की लड़ाई नहीं है बल्कि यह केंद्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ पूरे देश के नागरिकों की लड़ाई है।
श्री जूली आज अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में किसान बचाओ देश बचाओ कार्यक्रम एवं किसानों के समर्थन में जटियाना एवं चांदोली तथा जयपुर से एनएसयूआई की साईकिल रैली के बहरोड़ में पहुंचने पर यहां कृष्णा मैरिज होम में आयोजित सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसान आंदोलन में अब तक 50 से अधिक किसान शहीद हो गए है लेकिन सरकार की नींद अभी तक नहीं खुली है।
उन्होंने कहा कि इतनी असंवेदनशील सरकार देश के इतिहास में पहली बार नागरिकों को देखने के लिए मिल रही है। मोदी सरकार किसान आंदोलन के समर्थकों पर झूंठ फैलाकर भ्रम बनाने का आरोप लगा रही है। जबकि सच्चाई यह है कि केंद्र सरकार स्वयं रोजाना झूठ बोलकर किसान आंदोलन को बदनाम कर रही है।
जैन रामसिंह
वार्ता
image