Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:08 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


उदयपुर में कोरोना के 31 नये मामले आए

उदयपुर 07 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 31 पॉजिटिव पाए गए है वही नए साल में अब तक 175 मरीज़ मिल चुके है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की गुरुवार को 883 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 852 नेगेटिव और 31 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
उन्होंने बताया कि आज की रिपोर्ट में पाए गए 31 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 18 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से दो कोरोना वारियर्स, पांच क्लोज कांटेक्ट तथा 11 नए केस संक्रमित पाए गए है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 13 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से एक कोरोना वारियर्स, तीन क्लोज कांटेक्ट तथा नौ नए केस संक्रमित पाए गए है।
जिले में अब तक पॉजिटिव केस की संख्या 11503 हो गई है। जबकि 11043 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है वहीं 142 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 347 है। वहीँ 113 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है।
रामसिंह
वार्ता
image