Friday, Apr 19 2024 | Time 04:48 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सुविवि और जीजीटीयू मिल कर बनाया रिकॉर्ड, जनजातीय क्षेत्र में बांटें डेढ़ लाख मास्क

उदयपुर 09 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय एवं गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को जनजाति क्षेत्रों में कोरोना जागरूकता के तहत डेढ़ लाख मास्क का वितरण किया गया।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डा कुंजन आचार्य ने बताया कि विश्वविद्यालय का मूल कार्यक्रम गोद लिए गए गांव कैलाशपुरी में आयोजित हुआ जहां कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने गांव के एक दृष्टिबाधित परिवार के बच्चों को तिलक लगाकर, श्रीफल भेंट कर मास्क वितरण की शुरुआत की। कैलाशपुरी को गोद लिए जाने के बाद यह पहला कार्यक्रम था।
दोनों विश्वविद्यालयों के सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों के क्षेत्र में जनजातीय इलाकों में प्रत्येक महाविद्यालय द्वारा 500 मास्क बांटे गए। सुखाडिया विश्वविद्यालय के प्रत्येक विभाग की ओर से गांवों में मास्क बांटे गए। आईसीआईसी बैंक की विवि ब्रांच की ओर से 35 हजार मास्क प्रदान किये गए। बैंक के ब्रांच मैनेजर नितेश खुराना, रीजनल हेड अमित शुक्ला, एवम अभिषेक वर्मा ने कुलपति को मास्क प्रदान किये।
इस इवसर पर गोविंद गुरु जनजातिय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आई वी त्रिवेदी ने बांसवाड़ा के समीप गांव में मास्क का वितरण किया। गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के सम्बद्घ कॉलेजों की ओर से 50 हजार मास्क बांटे गए जबकि मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के सभी संबद्ध कॉलेज ने एक लाख से ज्यादा मास्क बाटें।
रामसिंह
वार्ता
More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image