Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:12 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


न्यूनतम समर्थन मूल्य एक हजार 975 रुपये प्रति क्विंटल की दर से होगी गेहॅू की खरीद

जयपुर, 13 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में आगामी रबी विपणन वर्ष 2021-22 के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य 1 हजार 975 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूॅ की खरीद की जायेगी।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन आज न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहॅू की खरीद की तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में दिशा-निर्देश प्रदान कर रहे थे। उन्होनें बताया कि कृषि विभाग द्वारा जारी कृषि उत्पादन कार्यक्रम के तहत प्रदेश में लगभग 108 लाख मैट्रिक टन गेहूॅ की पैदावार होने की संभावना बताई है।
उन्होनें बताया कि वर्ष 2020-21 के दौरान ई-प्रोक्योरमेन्ट के तहत कोई कार्य नहीं हुआ लेकिन इस रबी विपणन वर्ष 2021-22 मेें ई-प्रोक्योमेन्ट के तहत समस्त कार्यवाही निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के लिये सम्बन्धित अधिकारियोें को निर्देश प्रदान किये जा चुके है।
श्री जेन ने बताया कि समस्त खरीद प्रक्रिया के प्रभावी रूप से नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक हेतु दिशा-निर्देश जारी करने का निर्णय लिया है।
रामसिंह
वार्ता
image