Friday, Apr 19 2024 | Time 12:08 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


आढत की अंतर राशि के भुगतान और बारदाना की व्यवस्था करने की मांग

श्रीगंगानगर 14 जनवरी (वार्ता)। राजस्थान के हनुमानगढ़ में फूडग्रेन मरचेंट्स एसोसिएशन ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) से वर्ष 2020-21 के रबी सीजन के दौरान अनाज मंडियों में समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदे गेहूं की अंतर्गत आढत राशि का भुगतान करने तथा आगामी सीजन के लिए अभी से बारदाना की व्यवस्था करने की मांग की है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष हिसारिया ने आज एफसीआई के श्रीगंगानगर क्षेत्र के प्रबंधक को प्रेषित पत्र में कहा है कि हनुमानगढ़ जिले में वर्ष 2021 के रबी सीजन के दौरान अनाज मंडी में गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद की गई थी। एफसीआई द्वारा राशि का भुगतान उससे विगत वर्ष के समर्थन मूल्य 1840 प्रति किंवटल के हिसाब से 2.25 प्रतिशत अदा की गई, जो कि 41.40 रुपए प्रति किंवटल थी।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-21 में गेहूं का समर्थन मूल्य 1925 रुपए प्रति किंवटल सरकार द्वारा निर्धारित किया गया। इसी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद की गई, जिस पर 2.25 प्रतिशत दर से 43.31 रुपए प्रति किंवटल बनती है। आढ़तियों को अंतर राशि 1.91 रुपए प्रति किंवटल का शीघ्र भुगतान किया जाए। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष सीजन में समर्थन मूल्य पर गेहूं की जो खरीद की गई थी उसकी तुलना में आगामी सीजन में कहीं ज्यादा खरीद होने की संभावना है। गत वर्ष हनुमानगढ़ टाउन में एफसीआई ने 28 लाख से अधिक गेहूं के कट्टे खरीदे थे। इस वर्ष 30 लाख कट्टों की खरीद होने का अनुमान है। इसलिए 30 लाख से अधिक खाली बारदाना हनुमानगढ़ टाउन मंडी के लिए अभी से इंतजाम कर लिया जाए।
सेठी रामसिंह
वार्ता
More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
image