Saturday, Apr 20 2024 | Time 02:11 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


समेकित बाल विकास सेवाएं को मिला ‘‘स्कॉच सिल्वर अवार्ड‘

जयपुर, 16 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में कोविड-19 के दौरान ऑंगनबाडी केन्द्रों पर आने वाले तीन से छह वर्ष आयुवर्ग के बच्चों की ऑनलाईन शिक्षा के सार्थक प्रयासों के लिये समेकित बाल विकास सेवाएं (आई.सी.डी.एस.) को ‘स्कॉच सिल्वर अवार्ड‘ वर्ष 2020-21 से सम्मानित किया गया।
विभाग की निदेशक डॉ. प्रतिभा सिंह ने बताया कि सरकारी एवं गैर-सरकारी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं नवाचार हेतु प्रतिवर्ष ‘‘स्कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट अवार्ड‘ दिये जाते हैं।
‘स्कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट‘ के तहत विभिन्न चरणों जैसे डिजिटल प्रदर्शनी, पीपीटी, वीडियो डॉक्यूमेंटरी व वोटिंग के आधार पर शनिवार को वर्चुअल कार्यक्रम में आई.सी.डी.एस. राजस्थान को प्रारंभिक बाल्यवस्था शिक्षा में बेहतर कार्य करने हेतु ‘स्कॉच सिल्वर अवार्ड तथा स्कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट दो अवार्ड प्रदान किये गये है। डॉ. प्रतिभा सिंह ने उक्त दोनों अवार्ड प्राप्त किये।
रामसिंह
वार्ता
image