Friday, Apr 19 2024 | Time 15:26 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


नामांकन के अंतिम दिन नाम वापसीे के बाद चुनाव मैदान की स्थिति साफ

अजमेर 19 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के अजमेर जिले मे निकाय चुनाव में नामांकन भरने वाले 276 अभ्यर्थियों द्वारा आज नामांकन के आखिरी दिन नाम वापस ले लिए जाने के बाद मैदान में डटे उम्मीदवारों की स्थिति साफ हो गई है।
अजमेर नगर निगम के 80 वार्डों के लिए अब 382 चुनाव प्रत्याशी मैदान में है। इसी तरह किशनगढ़ नगर परिषद के साठ वार्डों में 252 प्रत्याशी मैदान में है तथा तीन नगरपालिकाओं बिजयनगर, केकड़ी, सरवाड़ में क्रमशः 119,105 एवं 62 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में अपना भाग्य अजमाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित के अनुसार नगर निगम अजमेर तथा नगरपालिका सरवाड़ के 1-1 वार्डों में प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित भी हुए हैं। उल्लेखनीय है कि जिले की इन सभी निकायों मे 28 जनवरी को मतदान होगा। शहर में सभी वार्डों में प्रत्याशी अपने अपने दलों के झंडे तले चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
image