Friday, Apr 19 2024 | Time 23:39 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पालनपुर-भिवाड़ी कॉरिडोर के 615 करोड़ के 18 आरओबी निर्माण की समीक्षा

जयपुर, 21 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने कहा कि पालनपुर-भिवाड़ी रेलवे कॉरिडोर में विभिन्न जिलों में बन रहे आरओबी निर्माण के सभी कार्य समयबद्ध रूप में पूरे हों। साथ ही सम्बंधित विभागों के अधिकारी आपसी सामंजस्य से गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करें।
श्री यादव आज यहां निर्माण भवन में आयोजित एक बैठक में रेलवे के पालनपुर-भिवाड़ी डेडिकेटेड फ्राइट कॉरिडोर (डीएफएसी) पर करीब 615 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 18 आरओबी के निर्माण कार्यों तथा अन्य आरयूबी निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस कॉरिडोर में करीब 378 करोड़ की लागत के 11 आरओबी के निर्माण पीडब्ल्यूडी तथा करीब 237 करोड़ रुपये की लागत से सात आरओबी के निर्माण स्वायत्त शासन विभाग के माध्यम से करवाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पाली जिले में जवांई बांध के पास बन रहे आरओबी का निर्माण इस वर्ष मार्च तक पूरा किया जाए। उन्होंने पाली के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ निर्माण कार्य की नियमित समीक्षा हो तथा समय पर कार्य पूरा कराएं।
रामसिंह
वार्ता
image