Friday, Mar 29 2024 | Time 06:07 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बालक की हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

अलवर 22 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में अलवर के भिवाड़ी फूल बाग पुलिस थाना पुलिस ने एक सुनी बिल्डिंग में हुए सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि फूलबाग घटाल निवासी राजेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सात जनवरी 2021 को मेरा 13 वर्षीय अमल उर्फ गूंगा मेरे चाय के खोखे से घर जाने की बोल कर गया था घर नहीं पहुंचा इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की उसी दौरान 16 जनवरी को फूलबाग पर मजदूरी करने वाले सलमान नाम के एक व्यक्ति ने भिवाड़ी थाने पर सूचना दी कि कैपिटल हाई स्ट्रीट के बगल में सूनी पड़ी बिल्डिंग में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पडा है।
पुलिस मौके पर पहुंची तो वह लाश गुमशुदा बालक अमन की थी जिसके हाथ टूटा हुआ था और गला दबाने के निशान थे। पुलिस ने प्रथम दृष्टया बालक की हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने इस मामले में करीब 200 मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल के आधार पर संदिग्धों का विश्लेषण किया तो पाया कि बिहार निवासी सलमान एक लोकेशन बालक अमन के घर से गायब होने के दिन का शव मिले स्थान पर होना पाया गया। कुछ दिन बाद उसी व्यक्ति द्वारा थाने पर आकर बिल्डिंग में अज्ञात पड़ा होने की सूचना देने पर पुलिस का शक गहरा गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पहले तो पुलिस को गुमराह किया लेकिन कड़ाई से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस ने इस मामले में बिहार निवासी सलमान को गिरफ्तार किया है।
जैन रामसिंह
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image