Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:28 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


श्रम विभाग में निर्माण श्रमिकों के उपयोग के लिए मोबाईल एप शुरू

जयपुर, 22 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में श्रम विभाग ने लेबर सैस के ऑनलाइन नोटिस जारी करने की प्रक्रिया एंव निर्माण श्रमिकों के उपयोग के लिए मोबाईल एप का शुभारंभ किया है।
श्रम विभाग द्वारा उपकर (लेबर सैस) संग्रहण में पारदर्शिता लाने के लिए एक ऎसा ई- प्लेटफॉर्म बनाया गया जिसके द्वारा सभी उपकर नोटिस अब ऑनलाइन सिस्टम से जारी किए जायेंगे। इस तरह की व्यवस्था को अपनाने से विभाग मे उपकर संग्रहण को प्रभावी तरीके से बढ़ाया जा सकेगा। इस सिस्टम से उपकर संग्रहण की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया गया है साथ ही विभाग के अधिकारियों में उत्तरदायित्व भी निर्धारित किये गये है।
श्रमिकों को पंजीयन करने तथा विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन के उपरांत उसका स्टेट्स जानने में कठिनाइयों के समाधान करने के लिये श्रम विभाग ने एक मोबाइल एप बनाया है। इस मोबाईल एप द्वारा कोई भी श्रमिक अपने पंजीयन अथवा योजनाओं में किए गए आवेदन की भी स्थिति पता की जा सकती है।
रामसिंह
वार्ता
image